![Mr. Rajesh Kumar Bhuinya](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_0be3a2a761e149e9b3ec097a3a59d916~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/a30b35_0be3a2a761e149e9b3ec097a3a59d916~mv2.jpg)
My Testimony
मेरा नाम Rajesh Kumar Bhuinya हैं। मैं चाईबासा का रहने वाला हूँ। मेरी गवाही यह है कि मैं Revelation of Grace में निरंतर आते रहने के द्वारा अद्धभुत रूप से चंगाई को पाया है इसके लिए में पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह को ही सारी आदर और महिमा देना चाहता हूँ। वर्ष 2015 में मेरी छोटी आंत का ऑपरेशन हुई थी जिसमें ऑत का एक भाग हटाया गया है उसके बाद लागातार मेरे स्वास्थ्य में एक गिरावट को देख रहा था। लेकिन 10 सितंबर 2022 का वह दिन जब मै Revelation of Grace में पहली बार आया और उसके बाद लागातार प्रभु के अनुग्रह से मैं अपने जीवन में अच्छे स्वास्थ्य को रिस्टोर होते हुए देखते चला गया इस परिवार के मेंटर Prophet Anup Sir द्वारा लगातार हमारे लिए व्यक्तिगत प्रार्थना करते रहते हैं और साथ ही साथ हर परिस्थिति में हमें वचन के द्वारा कैसे कमांड करना है यह सिखाया जाता है मैं पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद देता हूँ कि वर्ष 2023 में जब मुझे डाक्टर के द्वारा सीएमसी वेल्लोर जाने को कहा गया तब प्रभु ने वहां भी मेरी सुधि ली और मेरे हर एक रिपोर्ट को नार्मल रखा। जब मैं सितंबर 2023 में दूसरी विजिट के लिया गया उस समय मेरा कैप्सूल एंडोस्कोपी किया गया जिसमें कभी-कभी टेस्ट के दौरान कैप्सूल आंत में फंसने की संभवना बनी रहती है लेकिन पिता परमेश्वर ने मेरे लिए सभी बातों को मेरे फेवर में किया और वहां से आने बाद मुझे तीसरी विजिट के लिए वेल्लोर जाना नहीं पड़ा। मैं प्रभु को धन्यवाद देता हूं उन्होंने मेरे हर एक रिपोर्ट को नार्मल रखा। आज जब मैं प्रभु के देह और रक्त को प्रतिदिन ग्रहण कर रहा हूं तो प्रभु मुझे अद्धभूत रूप से मेरे स्वास्थ्य को रिस्टोर करते जा रहे हैं और इन सब बातों के लिए मैं प्रभु यीशु मसीह को ही धन्यवाद देता हूँ। हल्लेलुयाह, Thank you JESUS.
![Mrs. JOLEN HORO](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_25ac043b0c2c4b6fad6408d35eccc3c0~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Mrs_%20JOLEN%20HORO.jpg)
My Testimony
मेरा नाम Jolen Horo है, मैं अपने पति Ravi Horo के Promotion की गवाही दे रही हूँ। मेरे पति का Promotion करीब 8 साल से नहीं हुआ था। मैं भी नामधारी ईसाई थी। मैं व्यवस्था में होकर प्रभु से गिड़गिड़ाकर भिख मांगती थी। जब मैं Revelation of Grace Mentorship Join की। तो हमारे Mentor Prophet Anup Sir के Teaching के द्वारा, प्रभु के प्रेम और जो अधिकार और सामर्थ प्रभु ने दिए है और जो अनुग्रह हम पर किया है ।मै उस सच्चाई को जान पाई। मैं अपने पति के लिए वचनों को घोषणा करना शुरू कर दिया।
कुलुस्सियों 2:14 के अनुसार प्रभु यीशु मसीह ने हर दुर्बलता, असफलता, बिमारी एवं सभी नकारात्मक बातों को क्रूस पर ठोक कर मिटा दिया है और विजय की घोषणा की है 'हमारा भाग बहुतायत का विजयी जीवन जीना है। साल 2023 में दो महिने के अन्दर मेरे पति का Double Promotion हुआ' मैं सारा आदर महिमा और प्रशंसा प्रभु यीशु मसीह को देती हूँ 'वह सच्चा, विश्वासयोग्य, सृष्टिकर्ता, उद्धारकर्ता और प्रेम और तरस से भरा हुआ मेरा त्रिएक परमेश्वर है'। हल्लेलूयाह
![Mrs. Sushma Jamuda](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_2abf651118834a7fb129f60b28cf4638~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Mrs_%20Sushma%20Jamuda%20.jpg)
My Testimony
मैं सुषमा जामुदा, चक्रधरपुर की रहने वाली हूँ। मेरी बेटी एली सरोन चाम्पिया जब 5 1/2 महीने की हुई तब पता चला कि उसके बाएँ हार्ट का साइज बड़ा है डॉक्टर ने ECO Test करने को कहा जब ये बात पता चली तो मैंने Prophet Anup Sir को प्रेयर रिक्वेस्ट दिया, रैब्लेंशन ऑफ ग्रेस फैमिली के लोगों ने भी बेटी के लिए लगातार प्रेयर सपोर्ट दिया, मैंने भी टॅग्स प्रेयर के साथ बेटी को Bless करते हुए चंगाई की घोषणा करते हुए प्रभु येसु का धन्यवाद दिया ।
इसके बाद 25/9/2023 को रिम्स रांची ECO Test के लिए गए तो सारा रिपोर्ट नॉर्मल दिखा कुछ खून की कमी रिपोर्ट में दिखा परंतु अब वो भी दूर हो गया है। अब बेटी अच्छे से खाने- पीने और चलने लगी है।
• सारी महिमा प्रभु यीशु मसीह को मिले।
जब हम रिम्स राँची चेकअप के लिए गए शुरू में कुछ रूकावट Blood test के समय दिखाई पड़ रहा था चूंकि हमने 25/09/23 को जो Blood दिया था परंतु 26/9/23 को रिपोर्ट नहीं मिल रहा था, दूसरा बल्ड देने के समय से ही हमने प्रभु यीशु के Favour को और ऐंजेल्स की सहायता को देखा और हम सब बस स्टैंड आए तो वहाँ भी बस को अपना इंतजार करते पाया, चूंकि बस वालों ने कहा कि हम सब आप लोगो का ही इंतजार कर रहे थे जब कि हमारा उनसे कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं हुआ था इस तरह हम सब सुरक्षित घर पहुँचे। सारी महिमा प्रभु मेस्तु को मिले।
![Mrs. Aten Kandulna](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_ece3eedb729140328050861c73494066~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Mrs_%20Aten%20Kandulna%20.jpg)
My Testimony
मेरा नाम Aten Kandulna है और मैं अपने परिवार के साथ ओडिशा के बिरमित्रपुर में रहती हूँ।
मेरी गवाही यह है कि मैं करीब साढ़े तीन साल से Blood Pressure की दवा खा रही थी और मैं सोचती थी कि मेरा BP कन्ट्रोल में है पर जब भी चेक करती थी तो 160, 170/100 के आस-पास ही रहता था। में बहुत ज्यादा परेशान होने लगी, लोगों की बात सुन सुनकर चिन्ता, और भी बढ़ने लगा कि BP. ज्यादा होने से यह खराब हो जायेगा जैसे लीवर, किडनी ऐसी बाते सुन सुन कर मैं बहुत चिन्ता से भर गई।
इसके बाद मुझे Revelation of Grace के बारे मेरे पड़ोसियों के द्वारा पता चला, पवित्र आत्मा ने मेरी सहायता की मुझे निर्णय लेने में और मैं पूर्ण रूप से अपने आप को प्रभु यीशु को समर्पित कर दी और मैं दवा खाना छोड़ दी करीब 4 महिना हो गया दवा नहीं खा रही हूँ और मैं अभी बिलकुल ठीक हूँ। मैं Revelation of Grace Prophetic Mentorship Class Join करती हूँ जहाँ हर दिन नयी नयी प्रकाशन को सीख रही हूँ और जीवन का आनन्द ले रही हूँ। मैं प्रभु यीशु को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ। सारी महिमा सिर्फ और सिर्फ हमारे प्रभु यीशु को देती हूँ। आमीन ।
धन्यवाद ।
![Miss. Jyoti Honhaga](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_1e315e577b674792a88f668bf34e180d~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Jyoti%20Honhaga%20.jpg)
My Testimony
मेरा नाम Jyoti Honhaga है, मैं Central Bank of India (Belpahar) में कार्यरत हूँ। 11-10-2023 को बैंक में कार्य करते हुए मेरे हाथों से गलती से किसी को Payment 20,000 के स्थान पर 25000 रु हो गया था। अंत में जब हमने calculation किया, तो 5000 रु का अंतर था। मुझे बिलकुल याद नहीं था कि किस व्यक्ति को excees payment चला गया है। मैं ने सब कुछ प्रभु यीशु मसीह के हाथ में सौंप दिया। क्यों कि हमारा भाग खोना या नुकसान होना नहीं वरन हमारा भाग बढ़ती को पाना है यह बात हमने पवित्र आत्मा के द्वारा Revelation of Grace में सीखा था। और साथ ही नीतिवचन 6:31 के द्वारा कि हमारे धन को कभी भी हानि नहीं कर सकता। अगले दिन मैं ने हमारे मैटर Sir, Prophet Anup Purty को भी में प्रार्थना निवेदन भेजा, हमने मिल कर प्रार्थना किया और Angels को चार्ज किया कि वो उस पैसे को तेजी से Recovery करें या फिर उस व्यक्ति को पकड़ कर लाएँ। बहुत ही अदभुत रीति से Divine speed के साथ 12-10-2023 को शाम होने तक वह व्यक्ति स्वयं बैंक चल कर आया और पैसे को वापस भी दिया। मैंने Angelic Realm को अद्भुत रूप से operate होते हुए देखा। उस व्यक्ति को प्रभु के Angles पकड़ कर लाये और 5000/-Recover भी किया l प्रभु यीशु मसीह ही को सारी आदर और महिमा मिले, साथ ही मैं अपने Mentor Prophet Anup Sir को भी धन्यवाद देती हूँ, जिनके द्वारा हम पवित्र आत्मा की अगुवाई में अद्भुत प्रकाशनों से भरे जा रहे है।
Thankyou LORD JESUS.
![Miss. Smriti Dang](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_aec3636def4f4ce1a9a2b95fa9cedf34~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Smriti%20Dang.jpg)
My Testimony
My name is Smriti Dang, and I am from Birmitrapur, Odisha. I joined the Revelation of Grace Prophetic Bible Mentorship Class in the year 2021, and I attend the amazing and blessed session everyday. During one of the sessions, our Mentor, Prophet Anup Sir, being led by the Holy Spirit, opened the grace of business and prophesied about a new business being set up, and I received the grace. Ever since I received the grace, the Holy Spirit started giving me ideas and plans to establish the business. As soon as I completed my graduation last year, in October 2023, the Lord Jesus Christ blessed me with a bakery business named "SOLA GRATIA CAKES." The day the business logo was ready, Prophet Anup Sir and the whole Revelation of Grace family blessed the business. By Jesus's grace, the business is flourishing and expanding day by day for His glory. All glory to the Lord Jesus Christ for fulfilling His amazing plan, grace, and blessings in my life.
"Hallelujah"
"Thank you, JESUS."
![Miss. Dipti Surin](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_d11ea9f89b814b4aa1e43d955eaafcf7~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Dipti%20Surin.jpg)
My Testimony
नाम ― दिप्ती सुरीन
स्थान ― जमशेदपुर
गवाही ― स्थायी नौकरी प्रमाण पत्र का मिलना।
मैं लोयोला स्कूल की शिक्षिका हूँ। मुझे स्थाई प्रमाण पत्र मिलना था, परंतु मुझे लगातार प्रोविजन पीरियड में ही रखा जा रहा था, हमारे साथ और भी सिक्षाएँ थी। जो कि फादर प्रिंसिपल के पास जाकर इस बात को कह रही थी कि हमें स्थाई प्रमाण पत्र मिलना चाहिए। इस समय मैं चुपचाप थी ।आर०जी० परिवार में इस अनुग्रह को खोला गया था कि बहुत जल्द आप सबको प्रमोशन मिलने जा रहा है इस अनुग्रह मैंने उसी समय रीसीव कर ली थी।प्रोविजन लेटर के मिलने के तीन दिन बाद ही मुझे स्थाई प्रमाण पत्र दिया गया। परमेश्वर पिता को धन्यवाद हो कि कम समय में परमेश्वर ने मुझे यह प्रमोशन को दिया और मुझे अपने हक के लिए लड़ाई भी ना लड़नी पड़ी वरन् मुझे चुपचाप रहना पड़ा और परमेश्वर ने अपने कार्य को किया ।परमेश्वर पिता का धन्यवाद हो ।
![Miss. Mariyam Kujur](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_aa1a0639c26d45cfa1043094c0a888f0~mv2.png/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Mariyam%20Kujur.png)
My Testimony
Praise the Lord
नाम –मरियम कुजूर
गांव– हुटार
पोस्ट– टांगर
प्रखंड– चान्हों
गवाही – टी०बी बीमारी से चंगाई मिलना।
सबसे पहले मैं प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद देती हूँ और हमारे Prophet Anup Sir को भी धन्यवाद देती हूँ।
मैं बहुत दिनों से टीवी की बीमारी से परेशान थी, लगभग 12 साल हो गए, लेकिन मैं ठीक नहीं हो पा रही थी ।बहुत सारी दवाइयाँ चली। लेकिन मैं फिर भी ठीक नहीं हो पा रही थी। मुझे साँस लेने में परेशानी थी, पूरे शरीर में दर्द तथा रात में सो भी नहीं पा रही थी। जब मैं 25/ 11 /2023 रांची की प्रार्थना सभा में मैं पहुँची। वहाँ प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह के वचन ने मेरे मेरे हृदय को छुआ ।अतः मुझे कोई भी परेशानी अभी नहीं है। मैं प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद करती हूँ कि प्रभु का अनुग्रह वचन से मुझे चंगाई मिली है।
![Miss. Mariam Toppo](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_49b1c101c69f49b58c75edfc8b0b2d0a~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Mariam%20Toppo.jpg)
My Testimony
मेरा नाम Mariam Toppo है मैं रांची की रहने वाली हूँ ।
मेरी गवाही है कि मैं लगभग एक साल से ज्यादा समय तक Arthritis की दवा खा रही थी।
Revelation of Grace में आने के बाद Prophet Anup Sir को प्रार्थना निवेदन दिया सर मेरे लिए प्रार्थना किए।
और Revelation of Grace में लगातार अनुग्रह के वचनों को सीखा और प्रभु यीशु मसीह के अधिकार और सामर्थ जो हमें दिया गया है मैंने उसका अभ्यास किया — की हमारा भाग बिमारी में रहना नहीं है वरण जयंवत जीवन जीना है। अस्पताल के नर्सों ने कहा कि हमेशा दवा खना पड़ता है पर मैंने क्लास में सीखा है कि नकारात्म अंगिकार नहीं करना है मैंने कहा औरों का पता नहीं पर मैं दवा नहीं खाऊँगी और ठीक भी हो जाऊँगी ।
पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह, का धन्यवाद करती हूँ कि मुझे याद भी नहीं कि कब मैंने दवाई खाना छोडा और अब मैं प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह से पुरी तरह चंगी हो चुकी हूँ।
सारा आदर, महिमा गौरव प्रशंसा हमारे पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह को देती हूँ।
प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद।
![Mrs. Monika Toppo](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_3f10a44a97fc4eb3b929482a49fb2f4d~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Mrs_%20Monika%20Toppo.jpg)
My Testimony
संतान की आशीष
मेरा नाम Monika Toppo है l
मेरी गवाही है कि मेरी शादी के एक साल बाद हमनें बेबी ( Baby) के लिए सोचा । मैं कंसीव (conceive) नहीं कर पा रही थी उस समय मैं Revelation of Grace में नहीं जुड़ी थी।
2022 में लगातार Prophet Anup Sir के द्वारा संतान की आशीष खोली गई, और मेरी बहन Mariam Toppo ने उन आशीषों को ग्रहण किया और मेरे जीवन में खोला और लगातार पारिवारिक प्रार्थना में भी मेरे लिए Prophetic Prayer किया जाने लगा।
उस समय मैं अनुग्रह में नहीं थी लेकिन मेरी बहन के अनुग्रह में होने और अनुग्रह को अभ्यास करने के कारण मेरे जीवन में प्रकटीकरण जल्दी हुआ। प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद हो कि मैं April महीना 2023 में अद्भुत रीति से conceive कर पाई।
फिर मैं Revelation of Grace family में जुडी और लगातार अनुग्रह को सीखने लगी। डिलीवरी से पहले Prophet Anup Sir मेरे लिए प्रार्थना किए।
जब डॉक्टर द्वारा दिया गया समय पुरा हो चूका था और प्रसव पीड़ा नहीं होने पर डॉक्टर ने Ultrasound के लिए कहा। मैंने जब ultrasound करवाया रिपोर्ट (Report) में बच्चे का गला फंस हुवा था और उसने टॉयलेट कर दिया था, उस नकारात्मक परिस्थिति में भी मैं घबराई नहीं बल्की प्रभु यीशु मसीह पर आशा रखी और उन्हे सब कुछ सौंप दिया।
सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में Ultrasound Report को देखते हुए और ऑपरेशन (Operation) से जूडे जोखिम के कारण वहां के डॉक्टरों ने ऑपरेशन (Operation) करने से मना कर दिया। प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद हो दूसरे अस्पताल में अद्भुत तरीके से मेरा ऑपरेशन हुआ और 13-01-2024 को मैंने प्रभु यीशु मसीह की बेटी को जन्म दिया और बेटी का वजन 3.5kg था और इसके पश्चात मेरा जख्म भी बहुत जल्दी ठीक हो गया ।
प्रभु यीशु मसीह को मैं धन्यवाद देती हूँ उनके अश्चर्य कार्य के लिए और सारा आदर, महिमा और प्रसंशा हमारे पिता प्रभु यीशु मसीह को
ही देती हूँ।
AMEN
![Miss. Sinu Aradhana](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_b8d75e7aed384f4fbea061328be6faf4~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Sinu%20Aradhana.jpg)
My Testimony
Employment Blessing
My name is Sinu Aradhana
I am from Jashipur, Mayurbhanj, Odisha. I joined the Revelation of Grace Prophetic Bible Mentorship
Class in 2022.
I am grateful for this opportunity that Lord Jesus Christ has given me to share my testimony with you all.
During the Student Blessing Meeting conducted for students on February 4, 2024, our mentor- Prophet Anup Sir, being led by the Holy spirit, opened the grace for qualifying the exams and cracking the job interview for all the students.
I had given an interview and it had already been a month but I was not getting any response, and I was so confused about my career. But the Grace of Lord Jesus Christ, which was opened by Prophet Anup Sir, got manifested in my life & I received the offer letter on 6th of February. It was prophetic & how amazingly the Holy Spirit had worked on my career and open the paths for me.
Isaiah 41:10, has been a source of comfort and encouragement to me, which says, "So do not fear, for I am with you; do not be dismayed, for I am your God. I will strengthen you and help you; I will uphold you with my righteous right hand."
I surrendered all my fears and doubts to Lord Jesus Christ, entrusting on His plans for my life.
All glory and praise to lord Jesus Christ
Amen
Hallelujah
![Miss. Sanjana Sinku Final](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_ed86c3a0b5b94e89bbf8e7ea24f37d9b~mv2.jpg/v1/fill/w_181,h_181,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/Miss_%20Sanjana%20Sinku%20Final.jpg)
My Testimony
प्रभु के प्रिय लोगों को मेरा Praise The Lord। मेरा नाम Sanjana Sinku है।
सबसे पहले तो प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद देती हुँ की प्रभु ने मेरे जीवन में यह गवाही को दिया। मेरी गवाही यह है कि हम 4 बहन और एक भाई है जब मेरे भैया ने शादी किया तो वो लोग हमसे अलग रहने लगे ।
9-10 साल वो लोग हमसे अलग रहे, हम सब इस बात से बहुत परेशान थे और हमेशा यही प्रार्थना करते थे कि मेरे भैया जो मेरे माता पिता का एक लौता बेटा है वो वापस आ जाये । जब मैं पहली बार 20 जनवरी 2024 को Revelation of Grace के Chaibasa Prophetic Blessing Meeting में गई वहां मैंने प्रार्थना निवेदन दिया था कि मेरे भैया-भाभी हमारे पास वापस आ जायें और हम लोग एक परिवार मे एक बन कर रह सकें। Revelation Of Grace के Mentor, Prophet Anup Sir ने मेरे परिवार के लिए प्रार्थना किया । और प्रार्थना के उत्तर में मेरे भैया-भाभी अपना सारा समान लेकर घर वापस आ गये। मेरी इस गवाही द्वारा प्रभु यीशु मसीह को महिमा मिले। आमीन।
हमारे प्रिय Mentor, Prophet Anup Sir को धन्यवाद देती हुँ और हमारी सारी Revelation Of Grace family के सभी सदस्यों को मेरी और मेरी परिवार की ओर से धन्यवाद देती हुँ ।