![](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_f407d506214748b2b1ffe9c70fc7c993~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_980,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a30b35_f407d506214748b2b1ffe9c70fc7c993~mv2.jpg)
प्रोफेट अनूप पूर्ति,
मैंने प्रभु यीशु मसीह को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता जनवरी २०१० में ग्रहण किया और तब से मैं परमेश्वर के अनुग्रह से मसीही विश्वासी के जीवन की शुरुआत की और २०१० से लेकर २०२० तक मैंने ०५ लोकल-नेशनल-इंटरनेशनल अन्य छोटी-बड़ी सेवकाईयों के साथ अलग-अलग समय में जुड़कर कार्य किया, लेकिन इन १० वर्षों में साधारण विश्वासी की तरह ही होकर चल पाया और मेरे जीवन के किसी भी क्षेत्र में कोई खास उन्नति नहीं हो पाई, यहाँ तक कि सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र मेरे जीवन के आत्मिक क्षेत्र में भी कोई खास उन्नति नहीं हो पा रही थी ऐसा महसूस होता था कि, प्रभु यीशु मसीह को अपना उद्धार करता ग्रहण करने के कई वर्षों बाद भी मानो किसी तरह से मेरा विश्वासी जीवन कट रहा हो।
लेकिन जब वर्ष २०२१ आया, और उसके जनवरी महीने से ही मानो जैसे कि परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह अपने पवित्र आत्मा के द्वारा अपने राज्य के लिए एक विशेष आत्मिक क्षेत्र/दायरे की ओर मुझे बहुत ही विशेष कार्य को मेरे जीवन के द्वारा होने देने के लिए अपनी ओर खींच रहे हो। मैं एक मजबूत खिंचाव को लगातार महसूस करता जाने लगा।
शुरुआत में, मैं बिल्कुल भी यह नहीं समझ पाया कि यह भविष्यद्वक्ताई बुलाहट और सेवकाई हो सकती है, लेकिन मैं प्रभु यीशु मसीह से लगातार प्रार्थना करने लगा और परमेश्वर मुझसे बाइबल के निर्गमन की पुस्तक 23:20 वचन से बातें की- "सुन, मैं एक दूत को तेरे आगे भेजता हूं जो मार्ग में तेरी रक्षा करेगा और जिस स्थान को मैंने तैयार किया है उसमें तुझे पहुँचाएगा।"
और जब मैं परमेश्वर के इस जीवित वचन को थाम कर आगे बढ़ने लगा तो परमेश्वर ने मेरे जीवन में अपने वचन (निर्गमन २३:२०) के अनुसार, कुछ प्रोफेट्स को जो अब मेरे अच्छे फ्रेंड्स बन गए हैं, मुझे मिलाया, कुछ समय तक उनके साथ फेलोशिप कराया और उनके द्वारा परमेश्वर ने यह प्रगट किया कि मेरे जीवन में प्रोफेटिक मिनिस्ट्री की कॉलिंग है और उनके द्वारा प्रेरित किया कि मैं एक प्रोफेटिक बाइबल मेंटरशिप क्लास शुरू करूँ, फिर भी मैं रुका रहा। परमेश्वर ने मेरी धर्मपत्नी के द्वारा भी मुझसे यही बातों को किया, फिर भी मैं रुका रहा। परमेश्वर इसके बाद भी मेरे प्रोफेटिक फ्रेंड्स के द्वारा बार-बार उभारता रहा।
फिर अंततः वर्ष २०२१ के जनवरी से अप्रैल तक ०४ महीने रुकने के बाद १२ मई २०२१ को रेवेलेशन ऑफ़ ग्रेस प्रोफेटिक बाइबल मेंटरशिप क्लास का पहला सेशन जो ०१ घंटे के लिए था, शुरुआत हुआ।
पहले दिन के क्लास में मेरी धर्मपत्नी और उनके ०३ मसीही विश्वासी फ्रेंड्स और मैं, कुल मिलाकर ०५ लोगों से यह क्लास शुरू हुआ।
और इस प्रोफेटिक बाइबल मेंटरशिप प्रोग्राम का आधार वचन बाइबिल के भजन संहिता ११९:१३० हुआ, जो कहता है - "तेरी बातों के खुलने से प्रकाश होता है; उसे भोले लोग समझ प्राप्त करते हैं।"
और तब से यह सेवकाई बढ़ता ही चला गया और अब भी परमेश्वर अपने अनुग्रह और अगुवाई में इसे बढ़ाता ही जा रहा है, शुरुआत के लगभग ०१ वर्ष हमने केवल ऑफलाइन सेवकाई की और उसके बाद, दूसरे वर्ष से ऑनलइन के साथ ही साथ, अब अलग-अलग शहरों/स्थानों में ऑफलाइन सेवकाई करने और करते जाने का अनुग्रह और अगुवाई परमेश्वर अपनी पवित्र आत्मा के द्वारा लगातार देते जाने लगे और अब यह रेवेलेशन ऑफ़ ग्रेस प्रोफेटिक मिनिस्ट्री लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
प्रेरितों के काम ०१:०८ ("...और पृथ्वी के छोर तक मेरे गवाह होगे।") के अनुसार अब भविष्य के लिए प्रभु यीशु मसीह के गुप्त आगमन ( रप्चर ) तक, पृथ्वी के छोर तक परमेश्वर के राज्य की उन्नति के लिए इस्तेमाल किए जाने का दर्शन ( विशन ) प्रभु यीशु मसीह ने रेवेलेशन ऑफ़ ग्रेस प्रोफेटिक मिनिस्ट्री को दिया है।
तो आइए, मैं आप में से हर एक व्यक्ति को परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के इस महान-अदभुत दर्शन के साथ (जो उन्होंने इस सेवकाई को दी है) शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं ।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह और शालोम आपमें से हर एक पर हो, और वह आपके ऊपर बढ़ता ही चला जाए, आमीन।
Comentários