"परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह में होकर देश के ऊँचे स्थानों में चलते जाने का महीना।"
![](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_a3aeab7784614b4bac1453fb226786c2~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_653,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a30b35_a3aeab7784614b4bac1453fb226786c2~mv2.jpeg)
PROPHET ANUP PURTY
हमारे अति महान परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद हो कि उसने अपनी बड़ी दया और अनुग्रह से 2024 अक्टूबर के नये महीने में ले पहुँचाया है , और मैं आप सभी लोगों का बड़े ही आनन्द से मसीही नमस्कार करता हूँ।
मेरे इतने आनन्द और उत्साह का पहला कारण तो यह है कि हरेक नया महीना मेरे जीवन में नये उत्साह को लेकर लाता है और दूसरा कारण इस महीने के लिये परमेश्वर की ओर से दिया गया अद्भुत प्रतिज्ञा वचन, जो हमें इस प्रकार से मिलता है -
"तू यहोवा के कारण सुखी होगा, और मैं तुझे देश के ऊँचे स्थानों पर चलने दूँगा..." (यशायाह 58:14)
यकीन मानिए, यह वचन आप में से हरेक के जीवन में पूरा होगा; यदि आप परमेश्वर के इस वचन पर न केवल विश्वास रखते हैं बल्कि आप इस जीवित वचन को लेकर सर्तक भी हों ।
क्योंकि परमेश्वर अपने लोगों को, अपनी प्रजा को हरेक क्षेत्रों में सुखी देखना चाहते हैं जो कि उनके ही द्वारा दिया गया हमारा भाग है और उनकी ही मेरे और आपके लिये इच्छा है कि हम देश के ऊँचे स्थानों में चले फिरें।
व्यवस्थाविवरण 28:13 वचन में भी प्रभु यीशु मसीह आपके और मेरे लिये अपनी इच्छा को बड़े आनन्द से जाहिर करते हैं-
"और यहोवा तुझ को पूँछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू नीचे नहीं, परन्तु ऊपर ही रहेगा ..."(व्यवस्थाविवरण 28:13)
हमारा पिता परमेश्वर ऊँचे स्थानों में विराजमान हैं और उनके लोगों का भाग भी ऊँचे स्थानो में रहना-चलना-फिरना है।
इस लिये परमेश्वर के प्रिय लोगों गंभीरता और सर्तकता से तैयार हो जाएँ कि परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस अक्टूबर महीने के अद्भुत सामर्थी प्रतिज्ञा वचन को आप में से हरेक के जीवन में पूरा करें।
आइए हम प्रार्थना करें-
प्रिय परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस अक्टूबर महीने और इस महीने के लिये दिये गये जीवित वचन यशायाह 58:14 के लिये आपको बहुत धन्यवाद I
हम विश्वास करते हैं कि आप ने जो प्रतिज्ञा वचन को हमें दिया है, आप उसे हमारे जीवनों में पूरा करने जा रहे हैं, इसलिये बड़े विश्वास के साथ इस वचन के हरेक अनुग्रह और अभिषेक को हम अपने जीवन में ले लेते हैं I
सारी आदर और महिमा आपको ही, परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह आपके ही धन्य नाम में आमीन।
Comments