"परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह में होकर उसकी स्वतंत्रता का आनन्द लेने और उसमें स्थिर बने रहने का महीना I"
PROPHET ANUP PURTY
अति महान परमेश्वर में मेरे प्रियों, हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के धन्य नाम में 2024 के अगस्त महीने में आप सभी लोगों का स्वागत करता हूँ। आइए हममें से हरेक कोई हमारे जीवित पिता परमेश्वर की महिमा करें, क्योंकि ये उसके महान अनुग्रह का प्रगटीकरण है कि हम एक नये महीने में आ पहुँचे हैं।
हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह को सारी महिमा!
परमेश्वर में मेरे प्रियों, यह अगस्त का महीना न सिर्फ Revelation of Grace Ministry के लिये एक विशेष महीना है बल्कि हमारे भारत देश के लिये भी यह एक बहुत ही विशेष महीना है क्योंकि हम इसी अगस्त महीने में हमारे भारत देश की स्वतंत्रता का दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं, और हमें इस बात के लिये भी परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह का धन्यवादी होना चाहिये क्योंकि वो हमारे देश भारत से बेहद प्रेम करते हैं और इसका प्रमाण बाइबल के एस्तेर नामक पुस्तक में मिलता है।
इसलिये प्रभु यीशु मसीह इस अगस्त महीने में हमें अपने एक विशेष वचन के द्वारा आशीषित करना चाहते हैं - "मसीह ने स्वतंत्रता के लिये हमें स्वतंत्र किया है; अतः इसी में स्थिर रहो, और दासत्व के जुए में फिर से न जुतो I " (गलातियों 05:01)
हाँ मेरे प्रियों, प्रभु यीशु मसीह ने हमारे लिये अपने आपको बलिदान करने के द्वारा हमें हमेशा के लिये पापों और अंधकार के हरेक प्रभावों से स्वतंत्र कर दिया है, अब हमें प्रभु यीशु मसीह द्वारा खोले गये स्वतंत्रता में स्थिर बने रहना है।
लेकिन कैसे?
हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह द्वारा हमारे लिये किये गये, सभी कामों व उनके द्वारा हमें दिये गये हरेक वायदों पर सच्चा विश्वास बनाये रखने के द्वारा और उसी विश्वास के अनुसार अपने जीवनों को जीने के द्वारा हम सभी प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिये गये स्वतंत्रता में स्थिरता से बने रहने पायेंगे, जिससे हमारे जीवनों में किसी भी तरह का दासत्व का प्रभाव हम पर प्रभावी नहीं हो सकता हैं और हम खुद के लिये, अपने परिवार के लिये, अपने समाज के लिये, अपने देश के लिये आशीष व शान्ति का कारण बनते चले जायेंगे, यही तो वास्ताविक स्वतंत्रता है और यही सच्ची स्वतंत्रता को हमारे पूरे भारत देश में मनाने की आवश्यकता हैं, जो कि केवल परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के नाम में संभव है और परमेश्वर ये बातें उनके सच्चे विश्वासियों के द्वारा ही करना चाहते हैं।
क्या आप इस सच्ची स्वतंत्रता को मनाने के लिये और दूसरों तक इस स्वतंत्रता को ले जाने के लिये तैयार हैं?
आइये प्रार्थना करें-
प्रिय प्रभु यीशु मसीह धन्यवाद इस अगस्त के महीने के लिये, धन्यवाद हमारे भारत देश के लिये, धन्यवाद गलातियों 05:01 के अद्भुत आशीषित वचन के लिये और सबसे अधिक धन्यवाद कि आपने अपने आप का बलिदान देकर हमें हमेशा के लिये स्वतंत्र कर दिया।
अब हम आपसे इस अनुग्रह को ले लेते हैं और यह घोषणा करते हैं कि जिस तरह हम आपके द्वारा खोले गये सच्ची स्वतंत्रता को पाकर उसका लाभ प्राप्त करते जा रहे हैं, वैसे ही हम हमारे भारत देश के अन्य लोगों के लिये भी उस सच्ची स्वतंत्रता का लाभ प्राप्त करने का कारण बनते चले जायेंगे।
सारी आदर और महिमा आपको ही देता/देती हूँ, परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह आपके ही नाम में आमीन।
Comments