परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह में होकर, मन के आत्मिक स्वभाव में नया बनते जाने की महीना(ऋतु)।
PROPHET ANUP PURTY
परमेश्वर में मेरे प्रिय लोगों, 2024 के जुलाई महीने में हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के सामर्थी नाम में आप सभी लोगों का स्वागत करता हूँ। आइये हम सभी मिलकर एकमात्र परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद करें कि उनके बड़े अनुग्रह के कारण ही हम सभी जुलाई के नए महीने में प्रवेश कर गए हैं।
हाल्लेलुयाह! परमेश्वर की स्तुति हो।
मैं आप सभी लोगों को बड़े आनन्द और बड़े उत्साह के साथ यह बताना चाहता हूँ कि, यह जुलाई का महीना न केवल हमारे लिए नया महीना है, बल्कि हमारे जीवन के लिए एक नई ऋतु (New Season) भी है।
और आप में से हर एक व्यक्ति यह जानकर और अधिक उत्साहित और आश्चर्यचकित हो जायेंगे कि जब भी हम इस भौतिक संसार में नये ऋतु में प्रवेश करते हैं, आत्मिक और स्वर्गीय क्षेत्र में भी हमारे लिए नई ऋतु की शुरुआत हो जाती है, जिसमें हम सभी जो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने वाले लोग हैं, के लिए बहुत अदभुत बातें और आशीषें होती है।
इसलिए हमारा प्रेमी परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह Revelation of Grace परिवार को इस जुलाई के नए महीने और नए ऋतु के लिए अद्भुत आशीषित वचन को देकर उत्साहित कर रहे हैं-
"और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ।" इफिसियों 04:23
जैसे कि जब हम किसी उत्सव में जाते हैं, तो हम खुद को हर तरह से उस उत्सव में शामिल होने के लिए (मानसिक और शारीरिक रीति से) अच्छी तरह तैयार करते हैं, और तब ही उस उत्सव में शामिल होकर उसका लुफ्त या आनन्द उठाते हैं।
इसी तरह से जब हम इस नए महीने और नए ऋतु (Season) में प्रवेश कर गये हैं, और इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए इफिसियों 04:23 के अनुसार अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नए बनते जाने की आवश्यकता है, क्योंकि जैसा कि मैं ऊपर में आप सभी लोगों को बता चुका हूँ कि भौतिक संसार में नए ऋतु की शुरुआत, आत्मिक और स्वर्गीय क्षेत्र में भी हमारे लिए नई शुरुआत को प्रकट करता है।
और जब हम परमेश्वर के पवित्र आत्मा की सहायता से (जो यूहन्ना 14:26 के अनुसार हमें दिया गया है) इफिसियों 04:23 के वचन को अपने जीवन में पूरे होने या काम करने की अनुमति देते हैं तो आत्मिक और स्वर्गीय क्षेत्र में जो हमारे लिए नए ऋतु की शुरुआत होने से, जो हमारे जीवन के सभी क्षेत्र के लिए रखी गई है (हमें मसीही में स्वर्गीय स्थान में सब प्रकार की आत्मिक आशीष दी है इफिसियों 01:03 के अनुसार) वह सारी आशीषें-भलाइयां हमारे जीवन और जीवन के हर एक क्षेत्र में स्पष्टता से दिखाई पड़ता जाता है।
और परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह की ओर से, आप में से हर एक के लिए यह भाग ठहराया गया है, बस हमें परमेश्वर के पवित्र आत्मा और उसके जीवित वचनों पर विश्वास बनाए रखते हुए अपने जीवन में, अपने मन में, स्वभाव में काम करने देना है; तब जुलाई महीने में निश्चय ही नए ऋतु के अनुभव को आप सभी अपने जीवन के हर एक क्षेत्र में देखने जा रहे हैं।
आइये प्रार्थना करें-
धन्यवाद परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस जुलाई के नए महीने और नए ऋतु में ले पहुँचाने, अब तक के सारी आशीषों और भलाईयों के लिए और इफिसियों 04:23 के अद्भुत वचनों को देने के लिए भी धन्यवाद।
प्रभु यीशु मसीह आपकी ही सामर्थी नाम से मैं इस अद्भुत वचनों से नया मन, नया आत्मिक स्वभाव को मेरे जीवन में उत्पन्न करने और उसमें स्थिर बने रहने के अनुग्रह को और नए ऋतु की आशीषों को भी ले लेता/लेती हूँ, और निश्चय ही मेरे जीवन के सभी बातों से आपको ही महिमा मिलने के लिए, पवित्र आत्मा द्वारा आप मेरी सहायता करते जाएँगे।
सारी आदर और महिमा आपको ही देता/देता हूँ, प्रभु यीशु मसीह आपके ही नाम में आमीन।
Amen