"इस पृथ्वी पर प्रभु यीशु मसीह का हमारे लिये आने के कारण आनन्द मनाने का महीना।"
PROPHET ANUP PURTY
हमारे पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद हो कि हम सभी 2024 के दिसम्बर महीने में आ पहुँचे हैं, और यह महीना हम मसीही लोगों वरन पृथ्वी के सभी जाति और देशों के लोगों के लिये बहुत ही विशेष महीना है, क्योंकि इसी महीने हम सारे लोग मानव जाति के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के इस पृथ्वी पर आने का जन्मोत्सव मनाते हैं।
यह कितने बड़े आनन्द की बात है, परमेश्वर की स्तुति हो!
और इस अद्भुत आनन्द से भरे हुए दिसम्बर महीने के लिये पिता परमेश्वर के द्वारा दिया गया आशीषित प्रतिज्ञा वचन, जो हमें पवित्र बाइबल में इस प्रकार से मिलता है -
"तुम आनन्दपूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे।" (यशायाह 12:03)
यदि हम सम्पूर्ण बाइबल के सभी पुस्तकों पर गौर करें तो हम पाते हैं कि यशायाह नबी की पुस्तक सम्पूर्ण मानव जाति के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के इसे पृथ्वी पर आने और उनके उद्धार के कार्यों सबसे स्पष्ट विवरण देता है, और परमेश्वर का जीवित वचन मुझसे-आपसे प्रतिज्ञा कर रहा है कि आप आनन्दपूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरेंगे...
परमेश्वर पिता ने 2024 के जनवरी से नवम्बर महीने तक हमें सम्भाला-आशीषित किया उसके लिये हम उनका धन्यवाद करें, लेकिन हो सकता है कि कुछ नकारात्मक बातें का सामना किये हों पर यह नया महीना उन बातों को याद करने का नहीं (यशायाह 43:18-19) पर धन्यवाद और एक नई आशा से भरकर इस महीने के प्रतिज्ञा वचन को अपने जीवन में ग्रहण करने का है क्योंकि प्रभु यीशु मसीह खुद को और अपने सामर्थी वचनों को इसलिये दिये हैं कि हम फिर से आनन्दपूर्वक उस सोते से अपने आप को भर लें।
हो सकता है कि आप अपने जीवन के किसी क्षेत्र में खालीपन महसूस कर रहे हों, प्रभु यीशु मसीह कह रहे हैं -
" मटकों (आपका जीवन) में पानी (जीवन जल जो, प्रभु यीशु मसीह स्वंय हैं) भर दो...यूहन्ना 02:07।"
और जैसे कि उन खाली मटकों में पानी भरा गया और उन मटकों में से उत्तम बातों का प्रगटीकरण हुआ... वैसे ही मेरे-आपके जीवन में से उत्तम बातों का प्रगटीकरण होने जा रहा है, इसलिये ही तो प्रभु यीशु मसीह स्वर्ग छोड़कर इस पृथ्वी पर आये, तो आइए विश्वास के साथ इस महीने के अद्भुत प्रतिज्ञा वचन को आनन्दपूर्वक थाम लीजिये।
हम प्रार्थना करें-
प्रिय परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस दिसम्बर महीने और इस महीने के लिये दिये गये जीवित वचन यशायाह 12:03 के लिये आपको बहुत धन्यवाद I
हम विश्वास करते हैं कि आप ने जो प्रतिज्ञा वचन को हमें दिया है, जब हममें से हरेक कोई उसे ग्रहण कर रहा है, उद्धार का सोते में से जो स्वंय आप हैं, हम अपने ऊपर आपके अनुग्रह और भलाईयों का प्रगटीकरण होते हुए देखने जा रहे हैं और आप ही उसे अपने पवित्र आत्मा के द्वारा हमारे जीवनों में पूरा करने जा रहे हैं, इसलिये बड़े विश्वास के साथ इस वचन के हरेक अनुग्रह और अभिषेक को हम अपने जीवन में ले लेते हैं I
सारी आदर और महिमा आपको ही, परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह आपके ही धन्य नाम में आमीन।
Comments