"परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह से उनमें और अधिक समर्पित होने का महीना।"
![](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_657bf49a91a34bd59e98683ae3e66434~mv2.jpeg/v1/fill/w_853,h_1280,al_c,q_85,enc_auto/a30b35_657bf49a91a34bd59e98683ae3e66434~mv2.jpeg)
PROPHET ANUP PURTY
परमेश्वर पिता प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद हो कि हम सभी 2024 के नवम्बर महीने में आ पहुँचे हैं, और यह सब परमेश्वर की बड़ी दया और अनुग्रह से ही हुआ है।
हाल्लेलुयाह ! प्रभु यीशु मसीह की स्तुति हो।
इस नवम्बर महीने के लिये परमेश्वर की ओर से दिया गया अद्भुत प्रतिज्ञा वचन, जो हमें पवित्र बाइबल में इस प्रकार से मिलता है -
"उस से (परमेश्वर से) मेलमिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी; और इस से तेरी भलाई होगी।" (अय्यूब 22:21)
यहाँ परमेश्वर का जीवित वचन हमारे-आपके विषय में शान्ति और भलाई की बात करता है; औैर यदि हम शान्ति शब्द पर गौर करें तो यह शालोम है, जिसका अर्थ है हर तरह की आशीषों की भरपूरी।
लेकिन इन बातों से पहले, वचन परमेश्वर से मेलमिलाप रखने के विषय बात करता है,और मूल अनुवाद में मेलमिलाप के स्थान पर Submit शब्द आया है जिसका अर्थ समर्पण है, और यह वचन परमेश्वर के प्रति हमें समर्पित रहने के लिए उत्साहित कर रहा है।
परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह अपने और एक वचन में कहते हैं -
मैं दाखलता हूँ: तुम डालियाँ हो; जो मुझ में बना रहता है, और मैं उस में, वह बहुत फल फलता है, क्योंकि मुझ से अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते। (यूहन्ना 15:05)
हमारा किसी भी क्षेत्र में फलने - फूलने के लिए समर्पण का होना अति आवश्यक है। और हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि सभी भलाईयों का स्रोत परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह ही हैं, इसलिये आइए परमेश्वर की शान्ति या शालोम और हर तरह की भलाई लगातार प्राप्त होना जो हमारा भाग है परमेश्वर के साथ समर्पित होकर मेलमिलाप से रहने के द्वारा अपने जीवन में तेजी से प्रगटीकरण होने दें।
आइए हम प्रार्थना करें-
प्रिय परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस नवम्बर महीने और इस महीने के लिये दिये गये जीवित वचन अय्यूब 22:21 के लिये आपको बहुत धन्यवाद I
हम विश्वास करते हैं कि आप ने जो प्रतिज्ञा वचन को हमें दिया है, और हमें आपके प्रति समर्पित होने के लिए उत्साहित किया है, आप ही उसे पवित्र आत्मा के द्वारा हमारे जीवनों में पूरा करने जा रहे हैं, इसलिये बड़े विश्वास के साथ इस वचन के हरेक अनुग्रह और अभिषेक को हम अपने जीवन में ले लेते हैं I
सारी आदर और महिमा आपको ही, परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह आपके ही धन्य नाम में आमीन।
Comments