"प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह से नये वर्ष की आशीषों को प्राप्त करते जाने की शुरुआत करने का महीना।"
![PROPHET ANUP PURTY](https://static.wixstatic.com/media/a30b35_491e7117e82747dfa16a9250549514ce~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a30b35_491e7117e82747dfa16a9250549514ce~mv2.jpg)
अति महान परमेश्वर में मेरे प्रियों, हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के धन्य नाम में 2025 के जनवरी महीने में आप सभी लोगों का स्वागत करता हूँ। आइए हममें से हरेक कोई हमारे जीवित पिता परमेश्वर की महिमा करें, क्योंकि ये उसके महान अनुग्रह का प्रगटीकरण है कि हम एक नये वर्ष के नये महीने में आ पहुँचे हैं।
हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह को ही सारी महिमा!
परमेश्वर ने हमें 2025 के जनवरी जो कि वर्ष का पहला महीना हैं, के लिये हमें बहुत ही आशीषित और उत्साह से भरा वचन दिये हैं-
"आज के दिन से मैं तुम को आशीष देता रहूँगा।"(हाग्गैै 02:19)
क्या ही अदभुत प्रतिज्ञा वचन, जो नये वर्ष, नये महीने के पहले ही दिन को हमारे जीवनों में खोला जा रहा है। यूहन्ना 10:10 वचन के दूसरे भाग में प्रभु यीशु मसीह कहते हैं - "मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएँ, और बहुतायत से पाएँ।"
जैसे कि पिछले वर्ष के लिये परमेश्वर ने जिन प्रतिज्ञा वचनो को हमें दिया था, उसे अक्षरशः हम सभी ने अपने जीवनों में पुरा होते हुए देखा क्योंकि प्रभु यीशु मसीह की इच्छा है कि आप और हम सभी, हरेक दिन, हरेक सप्ताह, हरेक महीना और हरेक वर्ष उनके द्वारा हमारे लिये ठहराये गये सभी आशीषों को प्राप्त करते चले जाएँ, लेकिन यदि पिछले वर्षों में आपसे कुछ चूक हुई हो तो, यशायाह 43:18 के द्वारा प्रभु कहते हैं- "अब बीती हुई घटनाओं का स्मरण मत करो, न प्राचीनकाल की बातों पर मन लगाओ।"
क्योंकि अब वह भविष्यद्वक्ताई समय/वर्ष आ चुका है, जब हमारे उद्धारकर्त्ता और प्रभु यीशु मसीह हम सभी से प्रतिज्ञा करते हुए कह रहे हैं- " मेरे बेटे/बेटी आज के दिन से मैं तुम को आशीष देता रहूँगा।" इसी समय से ही इस प्रतिज्ञा वचन से विश्वास के साथ आशीषों को लेना आरम्भ करें और अपने जीवनों में उसका प्रगटीकरण नये वर्ष के पहले महीने के पहले ही दिन से देखना- अनुभव करना शुरू करें।
तो आइए इस अदभुत वचन पर और इस वर्ष के परमेश्वर द्वारा दिये गये सभी वचनों पर विश्वास बनाए रखते हुए, उन्हें थामकर प्रभु यीशु मसीह के साथ अदभुत संगति में बढ़ते हुए आशीषों और भरपूरी का लाभ उठाते जाएँ।
आइये प्रार्थना करें-
धन्यवाद परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस नये वर्ष 2025 के जनवरी के नए महीने और नए भविष्यद्वक्ताई ऋतु में ले पहुँचाने, अब तक के सारी आशीषों और भलाईयों के लिए और हाग्गैै 02:19 के अदभुत वचनों को देने के लिए भी धन्यवाद।
प्रभु यीशु मसीह आपकी ही सामर्थी नाम से हम इस अदभुत वचनों के अनुग्रह को और नए ऋतु की आशीषों को भी ले लेता/लेती हूँ, और निश्चय ही मेरे जीवन के सभी बातों से आपको ही महिमा मिलने के लिए, पवित्र आत्मा द्वारा आप मेरी सहायता करते जाएँगे।
सारी आदर और महिमा आपको ही देता/देता हूँ, प्रभु यीशु मसीह आपके ही नाम में आमीन।
Comentários