"2025 परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह से देश के ऊँचे स्थानों पर चलने का वर्ष।"
आप सभी लोगों का, इस नये वर्ष में हमारे परमेश्वर पिता प्रभु यीशु मसीह के नाम में अभिनंदन करता हूँ और नये वर्ष की ढेरों बधाईयाँ व शुभकामनाएँ।
सबसे पहले बहुत धन्यवाद हो, परमेश्वर पिता का कि, वह हमें 2024 से 2025 में सुरक्षित ले पहुँचाया है, और विश्वास कीजिये यह वर्ष बहुत ही अदभुत और आशीषित होने जा रहा है, जैसा कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने पवित्र आत्मा के द्वारा इस सेवकाई को वचन के द्वारा प्रतिज्ञा की है-
"तू यहोवा के कारण सुखी होगा, और मैं तुझे देश के ऊँचे स्थानों पर चलने दूँगा, मैं तेरे मूलपुरूष याकूब के भाग की उपज में से तुझे खिलाऊँगा, क्योंकि यहोवा ही के मुख से यह वचन निकला है।"
(यशायाह 58:14)
इस प्रतिज्ञा वचन में हमें चार महत्वपूर्ण बातें स्पष्टता से दिखाई पड़ती है-
1) तू यहोवा के कारण सुखी होगा- बाइबल में से राजा दाऊद भजन सहिंता 37:04 में बताता है कि प्रभु यीशु मसीह ही सच्चा सुख, सच्ची शांति के मूल हैं और वही हमें सुखी रखेंगे।
2) मैं तुझे देश के ऊँचे स्थानों पर चलने दूँगा- व्यवस्थाविवरण 28:13, यहोवा तुझ को पूँछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू नीचे नहीं, परन्तु ऊपर ही रहेगा, और यही तो हमारा भाग है।
3) याकूब के भाग की उपज में से तुझे खिलाऊँगा- जब हम बाइबल में से उत्पत्ति 28 - 31 तक गौर से देखते हैं तो हम पाते हैं कि याकूब खाली हाथ निकला था, लेकिन भरपूरी के साथ लौटा; वही याकूब का भाग परमेश्वर हमें देना चाहते हैं।
4) यहोवा ही के मुख से यह वचन निकला है- परमेश्वर का जीवित वचन यशायाह 55:11 और मत्ती 05:18 बताता है कि परमेश्वर का वचन पूरा होकर रहता है।
यकीन मानिये, परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह की यह अदभुत प्रतिज्ञा इस 2025 के पूरे वर्ष में मेरे - आपके जीवनों में और परमेश्वर द्वारा सौंपी गई सेवकाई में पूरी होने जा रही है, तो आइए विश्वास के साथ इस वर्ष के अदभुत जीवित प्रतिज्ञा वचन को आनन्दपूर्वक थाम लीजिये।
हम प्रार्थना करें-
प्रिय पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस नये वर्ष 2025 और इस वर्ष के लिये दिये गये अदभुत जीवित वचन यशायाह 58:14 के लिये आपको बहुत-बहुत धन्यवाद I
हम विश्वास करते हैं कि आप ने जो प्रतिज्ञा वचन को हमें दिया है, जब हममें से हरेक कोई उसे ग्रहण कर रहा है, इस वर्ष हम अपने ऊपर आपके बहुतायत के अनुग्रह और भलाईयों का प्रगटीकरण होते हुए देखने जा रहे हैं, आप के अनुग्रह से ही आप हमें देश के ऊँचे स्थानों पर चलाने जा रहे हैं और आप ही उसे अपने पवित्र आत्मा के द्वारा हमारे जीवनों में पूरा करने जा रहे हैं, इसलिये बड़े विश्वास के साथ इस वचन के हरेक अनुग्रह और अभिषेक को हम अपने जीवन में ले लेते हैं I
सारी आदर और महिमा आपको ही, परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह आपके ही धन्य नाम में आमीन।
Kommentare